उ की मात्रा वाले शब्द – U Ki Matra Wale Shabd

उ की मात्रा वाले शब्द

U Ki Matra Wale Shabd:- इस पोस्ट में 150 से ज्यादा उ की मात्रा वाले शब्द हिन्दी में दिए गए हैं. स्कूलों में भी बच्चों को U Ki Matra Ke Shabd लिखने को कहा जाता हैं. इस पोस्ट से उन बच्चों की मदद मिलेगी जो कक्षा LKG, UKG, First में पढ़ते हैं.

बच्चे तो `10-15 Chhote U Ki Matra Ke Shabd आसानी से लिख देते हैं. उसके बाद उनको और शब्द लिखने में परेशानी होने लगती हैं. उनको और शब्द याद ही नहीं होता हैं. यहाँ पर दिए गए सभी U Ki Matra Wale Shabd रोज उपयोग में आने वाले हैं. बच्चे इन सभी शब्द को पहचान कर उनका मतलब भी जान पायेगें. आजकल इंटरनेट से पढाई का चलन बच्चो में बढ़ता जा रहा है। बच्चे अब अपना होमवर्क यूट्यूब और इंटरनेट पर मौजूद वेबसाइट से करने लगे है।

तो बच्चो चलिए शुरू करते है आज की पढाई और आज हम आप को U Ki Matra Wale शब्द सारे शब्द बताएंगे और शिखाएँगे जिससे आप को स्कूल को होमवर्क मई आसानी मिले और आप आसानी से अपना होमवर्क कर सके। में आशा करता हु की आप को इस ब्लॉग से काफी मदद मिलेंग।

उ की मात्रा वाले दो अक्षर के शब्द

अनुपुल
कुलशुभ
गुरुसुन
चुपकुछ
धुनचुन
दुःखखुश
युवातुम
वायुछुप
रघुमधु
खुललघु
गुणपुत्र
चुनाबुन
तनुसुख
पशुरूप
धुलखुद

बच्चो आज आपने छोटे उ की मात्रा वाले शब्द के उदाहरण सीखे। हम आशा करते है इस लेख से बच्चो को हिंदी भाषा के बेसिक सीखने में भी मदद जरुर मिली होगी। Chote U ki Matra ke Shabd से जुड़े अन्य कोई भी सवाल आप नीचे कमेंट्स में लिखकर हम तक पंहुचा सकते है। उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत 

READ MORE

Char Akshar Wale Shabdआ की मात्रा वाले शब्द

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top